पोठिया प्रखंड के रायपुर व छत्तरगाछ पंचायत का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता द्वारा निदेशक, डी०आर०डी०ए० के साथ बुधवार को पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ एवं रायपुर पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं- मनरेगा, आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का निरीक्षण किया गया।इस दौरान मनरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत-छत्तरगाछ में +2 उच्च विद्यालय आजाद नगर, छत्तरगाछ के परिसर में पेपर ब्लॉक से निर्मित सड़क के साथ ही ग्योरामारी स्कूल में चाहरदीवारी- सह-पेपर ब्लॉक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।ग्योरामारी स्कूल में चाहरदीवारी-सह-पेपर ब्लॉक निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में उक्त योजना का नागरिक सूचना पट्ट आधा-अधूरा लिखित पाया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, पोठिया को अविलम्ब नागरिक सूचना पट्ट में सभी वांछित सूचनाओं को अंकित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित पंचायत रोजगार सेवक, छत्तरगाछ का एक दिन का मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया गया। साथ ही रेफरल अस्पताल छत्तरगाच्छ के साफ सफाई आदि चीजों का अवलोकन किया गया और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश डी गई।
इस दौरान रायपुर पंचायत में अवस्थित मॉडल आदिवासी टोला का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत पूर्णता के समीप पहुँचे सभी 19 आवासों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने का निदेश ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, पोठिया को दिया गया। साथ ही वहाँ के निवासियों को राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी, पोठिया को दिया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी, पोठिया को इस मॉडल आदिवासी टोला में मनरेगा के तहत चबुतरा तथा बकरी आश्रय स्थल का निर्माण कराने का निदेश दिया गया।स्वच्छता ही सेवा अभियान, 2024 अन्तर्गत रायपुर पंचायत के खड़खड़ी बाजार में आयोजित चौपाल में भाग लेते हुए उप विकास आयुक्त एवं निदेशक, डी०आर०डी०ए० द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को इस अभियान में अपेक्षित भागीदारी की अपील की गयी। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ निदेशक, डी०आर०डी०ए०, सुरेन्द्र तांती, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ, जिला सलाहकार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं कार्यक्रम पदाधिकारी पोठिया ऋषि प्रकाश, मुखिया प्रतिनिधि धीरज दास, उपमुखिया शमीम अख्तर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी सहित तमाम ग्रामीण स्वछता कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
Author: Dainik Darpan 24 News
Dainik Darpan 24 News is a news channel that provides its services in India, especially in Seemanchal. Dainik Darpan 24 News channel broadcasts a variety of news and advertisements, including politics, crime, sports, entertainment and local news. Dainik Darpan 24 News channel is known for its unbiased and reliable reporting, and aims to provide accurate and updated information to the viewers. Dainik Darpan 24 News also has website and social media platforms, where you can get the latest news and updates.