पोठिया/किशनगंज: अर्राबाड़ी कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस समारोह का किया गया आयोजन। यूजीसी के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज में 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। एवं इस अवसर पर रविवार को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गयाI
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय डीन डॉ चंद्रहास एवं मुख्य अतिथि अर्राबाड़ी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गयाI मुख्य अतिथि कुणाल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग से संबंधित आपकी छोटी-छोटी गलतियां बड़ा आकर ले सकती है एवं आपका कैरियर एवं भविष्य बर्बाद हो सकता हैI इसलिए उन्होंने छात्रों से रैगिंग से दूर रहने की अपील कीI इस अवसर पर महाविद्यालय डीन डॉ चंद्रहास ने सीनियर छात्रों से अपने जूनियर्स को एक सकारात्मक माहौल देने की अपील कीI एंटी रैगिंग दिवस एवं सप्ताह के माध्यम से जूनियर-सीनियर छात्रों के बीच एक पारस्परिक सहयोग, मार्गदर्शन एवं जागरूकता के महत्व पर विस्तार से चर्चा कीI एंटी रैगिंग दिवस कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार एवं संयोजक डॉ कोमल तथा डॉ शिव वरण सिंह ने बताया कि डॉ. अजय कुमार शर्मा, एसडब्ल्यूओ बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के निर्देशानुसार छात्रों में जागरूकता बढ़ाने एवं रैगिंग के दुष्प्रभाव से अवगत कराने के लिए 12 अगस्त से 18 अगस्त, 2024 तक महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा हैI इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां स्पर्धाएं आयोजित कर छात्रों में जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगाI इस अवसर पर अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहेI कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डीन डॉ. चंद्रहास ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवं छात्रों को बधाई दी।
Author: Dainik Darpan 24 News
Dainik Darpan 24 News is a news channel that provides its services in India, especially in Seemanchal. Dainik Darpan 24 News channel broadcasts a variety of news and advertisements, including politics, crime, sports, entertainment and local news. Dainik Darpan 24 News channel is known for its unbiased and reliable reporting, and aims to provide accurate and updated information to the viewers. Dainik Darpan 24 News also has website and social media platforms, where you can get the latest news and updates.