किशनगंज/प्रतिनिधि: एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को सदर थाना स्थित पुलिस सभागार में क्राइम मीटिंग आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस को लेकर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही नेपाल सीमा से सटे थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सीमा क्षेत्र में एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर निगरानी बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे।क्षेत्र में प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाएंगे।
एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करेंगे मीटिंग में थानावार कांडों की समीक्षा की गई।जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे एसपी ने स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या है।एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कांडों के निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लेते हुए स्थल पर जाकर अनुसंधान करेंगे।
एसपी ने कहा कि सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी,वाहन चेकिंग अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया गया।
वहीं कई कांडों के सफल उद्वेदन को लेकर कई पुलिसकर्मियों को रिवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ गौतम कुमार,ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार,पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चन्दन कुमार, छत्तरगाच्छ ओपी प्रभारी राजू कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा,गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार,अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार ,विशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार,महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी आदि मौजूद थे।
Author: Raj Kumar
Raj Kumar is an Indian journalist who is the CEO of @DainikDarpan24News and works with many media organizations like Dainik Jagran, Video Volunteers, KhabarSeemanchal etc. He hails from Seemanchal region of Bihar and works to bring forward Seemanchal or Kishanganj.