श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में दिनांक 17.08.2024 (शनिवार) को जिला नियोजनालय, किशनगंज के द्वारा जिला नियोजनालय, किशनगंज (संयुक्त श्रम भवन, खगड़ा, जुलजूली) में पूर्वाहन 10:30 बजे से एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें Tirumala Facility Management India भाग लेगी। इस जॉब कैम्प में Trainee Operator के पद पर चयन की प्रक्रिया नीचे दिये गये विवरण के अनुसार किया जाना है। निर्धारित योग्यता रखने वाले बिहार का कोई भी बेरोजगार युवक इस जॉब कैम्प में भाग ले सकता है। जॉब कैम्प में भाग लेने वाले उम्मीदवार को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड एंव दो पासपोर्ट आकार का फोटो लाना आवश्यक है।
नोटः- नियोजक निजी क्षेत्र के है। अतएव नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वंय जिम्मेदार है। जिला नियोजनालय, किशनगंज मात्र सुविधा प्रदाता की भूमिका में है। ज्ञातव्य हो कि यह जॉब कैम्प निःशुल्क है।
Author: Irtiza Sameen
'Irtiza Sameen' is an Indian Emerging journalist who is the Founder and CEO of @TheNewslytics, Co-founder of @DainikDarpan24News and works with multiple media organization like @Lallanpost and @journomirror, He raises his voice for Indian minorities and marginalized people through news, and likes to write for his backward region of Bihar (Seemanchal)