बेलवा/किशनगंज:- जिले के बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र में आय दिन मरीजों को कोई न कोई परेशानी का सामना करना ही पड़ता है, हालांकि प्रखंड के एक मात्र स्वास्थ्य केन्द्र में सरकार लाखों रुपया प्रति माह खर्च करती है लेकिन, खर्च के हिसाब से यहाँ के मरीजों को सुविधाएं कम मिलती है, पिछले एक वर्ष में जब से नए प्रभारी तमसिल अहमद अंसारी बेलवा में आये हैं तब से बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र की विधि व्यवस्था और भी खराब हो गई है जिसका जीता जागता उदाहरण यहाँ पर डिलेवरी का कम होना है, आंकड़े के हिसाब से 1 जनवरी 2023 से 31 जुलाई 2023 तक 1140 डिलेवरी हुआ जबकि, इस नए प्रभारी के समय मे 1 जनवरी 2024 से 31 जुलाई 2024 तक मात्र 957 डिलेवरी हुआ है, यहाँ की कु व्यवस्था को देखकर यह डिलेवरी पेसेंट कम हो गए हैं, बेलवा मुखिया तैबुर रहमान ने बताया कि इस नए प्रभारी के आने का एक वर्ष हो गया लेकिन इस एक वर्ष में मात्र एक बार रोगी कल्याण समिति का बैठक किया गया है, वहीं बेलवा सरपंच पजीरुद्दी ने बताया कि हॉस्पिटल प्रभारी को कई बार रोगी कल्याण समिति की बैठक बैठाने को कहा गया लेकिन वो जनप्रतिनिधियों के बातों को दरकिनार कर अपनी मनमानी चलाते हैं, वहीं बेलवा पंचायत समिति प्रतिनिधि सनाउल्लाह ने बताया कि प्रायः रोगीयों की शिकायत मिलते रहती है कभी पर्सव कक्ष से संबंधित तो कभी प्रभारी के कर्मियों से बर्ताव को लेकर, बेलवा उप सरपंच परवेज आलम ने कहा कि इस नए प्रभारी तमसिल अहमद अंसारी द्वारा कभी ओपीडी में बैठ कर रोगी को नहीं देखा जाता है, ओपीडी के समय प्रायः ये अपने कार्यालय बेलवा में ही बैठे रहते हैं लेकिन मरीजों की सुधि तक नहीं लेते हैं, बेलवा के रिजवान अहमद ने बताया कि नए प्रभारी के आने से यहाँ की व्यवस्था चरमरा सी गई है, लगभग छः महीने से शौचालय की टंकी भरी हुई थी लेकिन इन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया, जब शुक्रवार को मरीजों द्वारा बवाल किया गया तब इनलोगों का ध्यान साफ सफाई की तरफ गया है, साफ सफाई की बात करते हुए जब हॉस्पिटल मनेजर से सवाल किया गया कि यहाँ कुल कितने सफाई कर्मी हैं तो वो बता नहीं सके और कहा कि इसकी जानकारी हॉस्पिटल प्रभारी को है वो ही बता पाएंगे, अस्पताल के बराबाबू से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो भी कमिया थीं उसको सुधारने का प्रयास किया जा रहा है, अस्पताल के कु व्यवस्था को देखकर सभी प्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द इस नए प्रभारी को यहाँ से हटाने की माँग अस्पताल प्रशासन किशनगंज से की है।
Author: Dainik Darpan 24 News
Dainik Darpan 24 News is a news channel that provides its services in India, especially in Seemanchal. Dainik Darpan 24 News channel broadcasts a variety of news and advertisements, including politics, crime, sports, entertainment and local news. Dainik Darpan 24 News channel is known for its unbiased and reliable reporting, and aims to provide accurate and updated information to the viewers. Dainik Darpan 24 News also has website and social media platforms, where you can get the latest news and updates.
1 thought on “बेलवा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी को लेकर जनप्रतिनिधियों में रोष, जल्द से जल्द बेलवा से हटाने की हुई मांग”
Your blog is a testament to your dedication to your craft. Your commitment to excellence is evident in every aspect of your writing. Thank you for being such a positive influence in the online community.