किशनगंज: किशनगंज रेलवे स्टेशन स्थित स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में रेलवे सलाहकार समिति सदस्यो की पहली बैठक सोमवार को आयोजित की गई ।बैठक में स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार के साथ साथ रेलवे से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम नव गठित सलाहकार समिति सदस्यो एवं अधिकारियो का परिचय हुआ उसके बाद समिति सदस्यो ने रेल यात्रियों को होने वाली असुविधाओं से अवगत करवाया ।बैठक में सलाहकार समिति सदस्य राजेश दुबे ने स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं प्लेटफार्म पर रेल नीर उपलब्ध नहीं होने के मामले को प्रमुखता से उठाया जिसके जवाब में कहा गया की वर्तमान में चार सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है और जल्द ही जहा जहा आवश्यकता है वहा सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।
वही जिला परिषद सदस्य सह सलाहकार समिति सदस्य निरंजन राय ने तैयबपुर रेलवे स्टेशन में बालूरघाट इंटरसिटी एवं कटिहार इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव, स्टेशन में टिकट कॉन्टैक्टर के द्वारा टिकट की सही व्यवस्था नहीं करना ,टिकट नही रखना, शौचालय की व्यवस्था ,पीने का पानी की व्यवस्था ,बिजली की व्यवस्था इत्यादि मूलभूत सुविधा की व्यवस्था का मामला उठाया जिसपर मौजूद अधिकारियो ने जल्द ही समस्या के निदान का आश्वासन दिया ।वही सुबोध महेश्वरी ने तेघारिया रेलवे फाटक पर अंडर ग्राउंड ओवरब्रिज, रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों की समुचित व्यवस्था का मामला उठाया है ।जबकि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय रंजन देव ने पार्किंग की समुचित व्यवस्था ,शौचालय का निर्माण करवाए जाने का मामला उठाया जिसपर स्टेशन प्रबंधक द्वारा संतोष जनक जवाब दिया गया ।वही अधिवक्ता जय किशन प्रसाद ने अगरतला देवघर ट्रेन संख्या 15625 के ठहराव ,प्लेटफार्म संख्या 2 के निकट एम्बुलेंस पहुंचे उसकी व्यवस्था किए जाने की मांग की ।वही मनीष कुमार सिन्हा ,सचिन मंडल ,जयंत कुमार के द्वारा भी रेल यात्रियों एवं शहर वासियों की सुविधा को लेकर कई मामलों को प्रमुखता से उठाया गया ।इस दौरान समिति सदस्यो ने एक मांग पत्र भी सौंपा।इस दौरान स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर हृदयेश कुमार शर्मा ,सीएमआई पुष्पेंद्र कुमार,
जेड, ए, खान ,दिलीप कुमार ठाकुर,गोपाल झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Author: Raj Kumar
Raj Kumar is an Indian journalist who is the CEO of @DainikDarpan24News and works with many media organizations like Dainik Jagran, Video Volunteers, KhabarSeemanchal etc. He hails from Seemanchal region of Bihar and works to bring forward Seemanchal or Kishanganj.