किशनगंज: शनिवार को किशनगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खगड़ा माछमारा वार्ड नं0-33, थाना व जिला-किशनगंज, स्थित मो० रहमान उर्फ रहमान अंसारी उर्फ सुबोध प्रसाद के घर पर मादक पदार्थ की बड़ी खेप आने की वाली हैं। पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में थानाध्यक्ष, किशनगंज थान के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु पुलिस बल के साथ मो० रहमान उर्फ रहमान अंसारी उर्फ सुबोध प्रसाद के घर की घेराबंदी किया गया। उक्त के द्वारा घर का दरवाजा खोलने का बोला गया परंतु दरवाजा नहीं खोला गया तो बल के सहयोग के काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया गया। दरवाजा खुलते ही घर में मौजूद एक महिला एवं एक पुरूष पुलिस बल को देख कर बदहबास होकर घर से भागने का प्रयास करने लगा किन्तु सशस्त्र बल एवं महिला पदाधिकारी के सहयोग से उक्त महिला एवं पुरूष को पकड़ लिया गया तथा नाम पूछने पर अपना नाम क्रमशः 01. जहनाज खातुन उर्फ डॉली, उम्र 26 वर्ष, पति–मो० रहमान उर्फ रहमान अंसारी उर्फ सुबोध प्रसाद, तथा 02. मो0 रहमान उर्फ रहमान अंसारी उर्फ सुबोध प्रसाद, पे०–आकुब अंसारी उर्फ कमलेश प्रसाद दोनों सा०- खगड़ा, माछमारा वार्ड नं0-33, थाना व जिला-किशनगंज बताया गया। छापामारी स्थल पर मौजूद दण्डाधिकारी सह अंचलाधिकारी, किशनगंज एवं प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी के समक्ष तलाशी नियमों का पालन करते हुए घर की विधिवत् तालाशी लिया गया तो काफी ढूंढ़ने के बाद घर के अन्दर रखे बक्से में काला रंग का प्लास्टिक में संदिग्ध नशीला पदार्थ एवं जमीन के कागजात, नकद रूपया बरामद किया गया जिसे दण्डाधिकारी के समक्ष विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। उक्त दंपति के विरूद्ध किशनगंज थाना में कांड दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
बरामदगी:-
1. स्मैक – 261.660 ग्राम
2. 1,42,000 रूपया
3. जमीन रजिस्ट्री का तीन स्टांप पेपर
4. व्यनामा किया हुआ तीन स्टांप पेपर
5. नापतौल मशीन
6. परिचय पत्र
गिरफ्तारी :-
1. मो० रहमान उर्फ रहमान अंसारी उर्फ सुबोध प्रसाद, पे० -आकुब अंसारी उर्फ कमलेश प्रसाद, 02. जहनाज खातुन उर्फ डॉली, उम्र 26 वर्ष, पति – मो० रहमान उर्फ रहमान अंसारी उर्फ सुबोध प्रसाद दोनों सा०-खगड़ा, माछमारा वार्ड नं0-33, थाना व जिला – किशनगंज ।
छापामारी टीम में शामिल सदस्यः-
1. पु०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष, किशनगंज थाना ।
2. पु०नि० रंजय कुमार सिंह, प्रभारी डी०आई०यू० शाखा ।
3. परि०पु०अ०नि० राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष, किशनगंज थाना ।
4. परि०पु०अ०नि० अंकित सिंह,
5. परि०पु०अ०नि० रविशंकर कुमार
6. परि०पु०अ०नि० कुंदन कुमार सिंह
7. परि०पु०अ०नि० स्वाती पटेल 9. परि०पु०अ०नि० रूपम कुमारी 10. परि०पु०अ०नि० नितीश कुमार 11. परि०पु०अ०नि० सुधीर कुमार
8. परि०पु०अ०नि० पुष्पांजली भारती
12. सि० मनीष कुमार, तकनीकी शाखा । 13. सि० इरफान हुसैन, तकनीकी शाखा ।
Author: Raj Kumar
Raj Kumar is an Indian journalist who is the CEO of @DainikDarpan24News and works with many media organizations like Dainik Jagran, Video Volunteers, KhabarSeemanchal etc. He hails from Seemanchal region of Bihar and works to bring forward Seemanchal or Kishanganj.