किशनगंज: सर्किट हाउस में मंगलवार राजद के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे राजद नेता दानिश इकबाल को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहा दर्जनों राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।इस मौके पर नेताओ ने नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उस पर वो पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा की आज केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों को दबाने की कोशिश कर रही है । उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर कहा की हमारी चीज है हम उसे दान करना चाहते है उसमे तीसरे के हस्तक्षेप की कोई अवश्यता नही है। वही मंत्री जमा खान द्वारा राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा की एनडीए के नेता सिर्फ लोगो को गुमराह करने का काम करते है।जबकि आज बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।पूर्व राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम ने बधाई देते हुए कहा की दानिश इकबाल को पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है और वो पार्टी को और ऊंचाइयों तक ले जायेंगे ।जबकि राजद नेता देवन यादव ने कहा की नीतीश कुमार 17 सालो में 9 बार मुख्यमंत्री बने है और उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार, लूट, हत्या चरम पर पहुंच गई है। कार्यक्रम के दौरान राजद नगर अध्यक्ष रेहान अहमद, सादाब आलम,परवेज आलम,मो खुर्शीद,मो आमिर , फरहान अख्तर,लाडले सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Author: Dainik Darpan 24 News
Dainik Darpan 24 News is a news channel that provides its services in India, especially in Seemanchal. Dainik Darpan 24 News channel broadcasts a variety of news and advertisements, including politics, crime, sports, entertainment and local news. Dainik Darpan 24 News channel is known for its unbiased and reliable reporting, and aims to provide accurate and updated information to the viewers. Dainik Darpan 24 News also has website and social media platforms, where you can get the latest news and updates.