किशनगंज/पोठिया:- किसान संवाद सह पशुचिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा 16 अगस्त शुक्रवार को पानबाड़ा, कुसियारी पंचायत, पोठिया में 33 वी किसान संवाद सह पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाI इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ अनुप कुमार तिवारी, प्राध्यापक एवं विभाग प्रमुख, पशु परजीवि विभाग ने बताया कि किसान संवाद सह पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन महाविद्यालय डीन डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गयाI इसका उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं पशुपालन से संबंधित समस्या से अवगत होना हैI पशुपालकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के 21 वैज्ञानिकों एवं छात्रों ने मार्गदर्शन कियाI इस दौरान लगभग 32 पशुपालक परिवारों से उनके द्वार पर संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गईI इस अवसर पर पशु चिकित्सा शिविर में 46 पशुपालकों के 111 छोटे-बड़े जानवरों में विभिन्न प्रकार के बीमारियों जैसे चमड़े की बीमारी, पशुओं में गर्भधारण की समस्या, गर्भ की जांच, खान-पान एवं पाचन की समस्या, कृमि की समस्या, प्रजनन की समस्या, पशुओं में दूध उत्पादन से संबंधित, संबंधित विभिन्न प्रकार के समस्याओं का इलाज किया गयाI शिविर में बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गयाI इस अवसर पर पानबाड़ा गांव के जागरूक किसान मो नईमुद्दीन के साथ-साथ बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे एवं द्वार पर आकर पशुपालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त कियाी
Author: Raj Kumar
Raj Kumar is an Indian journalist who is the CEO of @DainikDarpan24News and works with many media organizations like Dainik Jagran, Video Volunteers, KhabarSeemanchal etc. He hails from Seemanchal region of Bihar and works to bring forward Seemanchal or Kishanganj.