Dainik Darpan 24 News

राजकीय सम्मान से नवाजी जाएंगी शिक्षिका निधि चौधरी, लोगों ने दी बधाइयां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किशनगंज: एक बार फिर से किशनगंज जिले का नाम रौशन किया है शिक्षिका निधि चौधरी, राजकीय सम्मान से नवाजी जाएंगी। निधि चौधरी को शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय सम्मान से नवाजा जयएगा।जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी है।आगामी पांच सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के मौके पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर में राजकीय शिक्षक पुरुस्कार के लिए किशनगंज जिला से ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत न्यू प्रार्थिमिक विद्यालय सुहागी की प्रधान शिक्षिका निधि चौधरी को चयनित किये जाने से शिक्षिका निधि चौधरी ने फिर एक बार किशनगंज जिला का नाम रोशन किया है। जिसे लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं,शिक्षा विदों में खुशी का माहौल है। शिक्षिका निधि चौधरी का नाम राजकीय सम्मान हेतु चयन किये जाने से शिक्षिका निधि चौधरी को दर्जनो लोगों नें उन्हें बधाई दी है। बताते चले कि प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षण मामले में उत्कृष्ट कार्य किये जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को राजकीय सम्मान से नवाजा जाता है। इसी कड़ी के तहत राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए किशनगंज जिला से शिक्षिका निधि चौधरी को चयन किया गया है। जिसे लेकर विभाग द्वारा राजकीय शिक्षक पुरस्कार हेतु एक पत्र जारी की है। जिसमे राज्य के कुल 41 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मनित किये जाने का नाम जारी की गई हैं। पत्र में निधि चौधरी का भी नाम अंकित है। शिक्षिका श्रीमती चौधरी की शिक्षक जीवन की उपलब्धियों की चर्चा करें तो इनके विद्यालय के कार्यों का अनुकरण आस पास के निजी विद्यालयों द्वारा भी किया जाता है। आए दिन इनके शैक्षणिक गतिविधियों की चर्चा सोशल मीडिया में देखी जा सकती है। पोषक क्षेत्र के लोग बताते हैं कि निधि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी स्वयं जा कर नामांकन करवाती हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े एवं वंचित बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए मदद भी करती हैं। नतीजा यह है कि पोषक क्षेत्र के एक भी बच्चे ड्राप आउट नहीं है।

इनके नवाचार खेल खेल में बच्चों को पढ़ाने की कला के सभी कायल हैं। पूरे बिहार के सरकारी विद्यालय के बच्चों को जोड़ चुकी हैं बाल मंच से। बाल मंच विद्यालय का एक कोना है जहां बच्चे अपने मन से कहानी, कविताएं एवं रचनात्मक कार्य करते हैं। कोविड काल मे कोरेण्टाइन सेंटर और बाढ़ राहत शिविर का भी बेहतर संचालन किया है। निधि ने विद्यालय में पुस्तकालय भी बाकायदा खुल रखी है। इस प्रकार,स्कूल में पीने की पानी के लिए फिल्टर की व्यवस्था है। कक्षा एक के बच्चों के लिए शानदार बाला कक्ष है। जिसमे बच्चों के बैठने के लिए लगे छोटे छोटे रंगीन कुर्सी टेबल बच्चों को खूब आकर्षित करते है।

प्राथमिक विद्यालयों में ऐसी मूलभूत सुविधाएं इन्होंने अपने इस सुदूर गांव की विद्यालय में दे रखी है। यहां यह बता दें कि निधि चौधरी के आने से पहले सात वर्षों से विद्यालय भूमि और भवन के अभाव में विद्यालय का संचालन खेत पर खुले आसमान के नीचे हुआ करता था। जबकि आज स्थिति यह है कि न्यू प्रार्थमिक विद्यालय सुहागी सभी सुविधाओं से लेस हैं।

Dainik Darpan 24 News
Author: Dainik Darpan 24 News

Dainik Darpan 24 News is a news channel that provides its services in India, especially in Seemanchal. Dainik Darpan 24 News channel broadcasts a variety of news and advertisements, including politics, crime, sports, entertainment and local news. Dainik Darpan 24 News channel is known for its unbiased and reliable reporting, and aims to provide accurate and updated information to the viewers. Dainik Darpan 24 News also has website and social media platforms, where you can get the latest news and updates.

Leave a Comment

Digital Griot

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More: