पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
पोठिया: प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, भवनों, बैंकों में राष्ट्रीय ध्वजा तिरंगा लहराया गया और राष्ट्रीय गीत गाया गया। वही प्लस 2 उच्च विद्यालय अज़ाद नगर छत्तरगाछ, उच्च माध्यमिक विद्यालय कुस्यारी एवं मध्य विद्यालय छत्तरगाछ सहित अन्य स्कूलों में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहाड़कट्टा थाना में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार नें झंडारोहण किया तों छत्तरगाछ पुलिस कैंप परिसर में कैंप प्रभारी राजू कुमार ने झंडा रोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। छत्तरगाछ पंचायत भवन में मुखिया अबुल कासिम ने झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वही छत्तरगाछ पंचायत के सरपंच अज़हरुद्दीन, छत्तरगाछ उप मुखिया रौनक अफ़रोज़, वार्ड संख्या दो सदस्य संजीव लाल राय, दिनानाथ, इस्लाम अंसारी, नजरुल इस्लाम, शम्स जमाल उर्फ़ बिट्टू, धर्मेंद्र पंडित, परवेज आलम, मेवलाल राय, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर पार्टी के पोठिया प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास सहित गणमान्य लोगो मौजूद रहे।
Author: Raj Kumar
Raj Kumar is an Indian journalist who is the CEO of @DainikDarpan24News and works with many media organizations like Dainik Jagran, Video Volunteers, KhabarSeemanchal etc. He hails from Seemanchal region of Bihar and works to bring forward Seemanchal or Kishanganj.