किशनगंज/पोठिया: डोंक नदी में डूबने से दो बच्चों की मृत्यु, इलाके में पसरा मातम। पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अर्राबाड़ी थाना के रायपुर पंचायत के वार्ड 13 धुमनिया गांव के दो बच्चों की मृत्यु शनिवार को डोंक नदी में डूबने से हो गई, शनिवार दोपहर के समय मो हसन पिता मो आजाद उम्र 18 वर्ष एवं मो. साही पिता कमरुल उम्र 12 वर्ष दोनों धुमनिया निवासी अपने घर के बगल में स्थित डोंक नदी के तरफ मवेशी को लेकर गए थे, मवेसी को घास खाते छोर दोनों नदी में नहाने के लिए उतर गये नहाने के क्रम में दोनों बच्चे गहरे पानी मे चले गए, नदी में गहरा पानी होने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूब गए, बच्चों की डूबने की खबर अगल बगल के लोगों को हुई, उसके बाद ग्रामीणों ने नदी में डूबकर बच्चों की खोजबीन शुरू किया।
ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर मो हसन की लाश मिल गई लेकिन मो साही का कोई पता नहीं चल पाया, घटना की खबर एसडीआरएफ की टीम को हुई, खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुच कर खोजबीन शुरू कर दी, खबर लिखने तक दूसरे बच्चे मो साही का कोई पता नहीं चल पाया, मृतक के परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है, चारों ओर रोने धोने की आवाज थी एवं पूरा गांव गमगीन हो चुका था, पूरा गांव इस घटना से सहमा हुआ है घटना की खबर सुन मृतक के घर पर स्थानीय एवं अन्य लोगों का तांता लगा हुआ है, सभी लोग मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दे रहे है। वही घटना के संबंध में पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज नें बताया कि घटना की सुचना मिलने के तुरंत बाद एसडीआरएफ के टीम को सुचना दें डी गई जो मौके पर पहुंच कर तलाश कर रही हैं। वही उन्होंने कहा कि डूबने वाले बच्चे पोठिया अंचल का हैं लेकिन घटना किशनगंज अंचल के परिसीमा में हुई हैं इसमें मामले को अब किशनगंज अंचल अधिकारी देखेंगे।
Author: Raj Kumar
Raj Kumar is an Indian journalist who is the CEO of @DainikDarpan24News and works with many media organizations like Dainik Jagran, Video Volunteers, KhabarSeemanchal etc. He hails from Seemanchal region of Bihar and works to bring forward Seemanchal or Kishanganj.